Voter ID Correction: वोटर आईडी में हो गया नाम-एड्रेस गलत तो घर पर ही करें सही

Zee News Desk
Oct 12, 2023

Online correction

मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर लॉगइन करें.

Correction

Voter ID Card में अगर नाम, अड्रेस और जन्मतिथि गलत छप गई है तो आप घर बैठे इसे सही करा सकते हैं.

Request

उस पेज पर आप वोटर कार्ड करेक्शन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

Fill the form

फॉर्म में दी गई डीटेल्स को भरें.

Documents

इसमें आपको लेटेस्ट फोटोग्राफ, वैलिड आईडी और अड्रेस प्रूफ भरना होगा.

Submit

नाम, पता जैसी सारी डीटेल्स को फिल करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.

Name

नाम ठीक करवाने के लिए वह डॉक्युमेंट अपलोड करें जिसमें नाम की स्पेलिंग ठीक हो, जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड या कोई ऑफिशल डॉक्युमेंट्स.

Status

फॉर्म फिल करने के बाद एक रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा जिससे, आप अपने ऑनलाइन एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Verification

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी एप्लिकेशन प्रोसेस हो जाएगी और Electoral Authority इनर्फोमेशन वेरिफाई कर देगी.

Collection

वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा और आप पास के Electoral office से अपना नया वोटर आईडी कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story